नाहन। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला के कोरोना प्रभावित परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत 300 राशन किटें एसडीएम नाहन श्री विवेक शर्मा को सौंपी। डा. बिन्दल ने एसडीएम नाहन को इन राशन किटों को तुरंत प्रभावित परिवारों को वितरित के लिए कहा। डा. बिन्दल ने कहा कि कोरोना प्रभावितों को यदि किसी और सहयोग की जरूरत होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र सहित हिमाचल में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहना, सोशल डिस्टेंसिंग ओर सेनेटाईजर का इस्तेमाल जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार कोरोना की जंग में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।
डा. बिन्दल ने कहा कि हम सबका दायित्व है है कि हम सब कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और प्रशासन का भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत जहां त्रिलोकपुर और सरांहा में कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं वहीं डा. वाईएस.परमार मैडिकल काॅलेज में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।
डा. बिन्दल ने कहा कि जहां प्रदेश की जयराम ठाकुर सरका कोरोना की रोकथाम में महत्वपर्णू कार्य कर रही है वहीं संगठन स्तर पर भाजपा भी कोरोना की रोकथाम और कोरोना प्रभावितों के लिए कई प्रकार का सहयोग कर रही है जिसमें निशुल्क राशन किटों का वितरण भी शामिल है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14