सेब और टमाटर की तरह नींबू की खेती बदल सकती है किसानों की तकदीर-डा बिन्दल
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नींबू की खेती के लिए आई आगे

डा. राजीव बिन्दल आज नाहन विधानसभा के धारटी क्षेत्र के पंजाहल, जमटा, बनेठी और चाकली में नींबू के एक लाख पौधों के आवंटन अभियान के प्रथम दिवस के अवसर पर किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। डा. बिन्दल ने कहा कि आज धारटी क्षेत्र के पंजाहल, जमटा, बनेठी और चाकली पंचायतों में रिकार्ड 34 हजार नींबू के पौधों का निशुल्क आवंटन किया गया है जो अपने आप में बहुत बड़ा कार्य है। डा. बिन्दल ने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि जिस प्रकार सेब और टमाटर ने हिमाचल के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया ठीक उसी प्रकार नींबू की व्यावसायिक खेती से हमारे किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र में 11 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नींबू की खेती के लिए अपना योगदान देने के लिए आगे आई हैं।

डा. बिन्दल ने इस अवसर पर धारटी क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 जुलाई को आॅनलाईन धारटी क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 जुलाई को 1.34 करोड़ रुपये लागत की कांडो-कत्याड़ सड़क का उदघाटन करेंगे और इसके साथ ही करीब 88 लाख रुपये की लागत से कन्योनघाट-सेर रेशला सड़क की आधार शिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि 2.20 करोड रुपये की लागत से तैयार की जा रही जमटा-नौणी सड़क का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अनुप शर्मा, उद्यान अधिकारी डा. संतोष बक्शी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।