डेढ़ करोड़ स्वीकृत होने पर भी नहीं शुरू हो सका हाब्बन स्कूल का निर्माण कार्य

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो जिसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग के निरीक्षण कुटीर, पंचायत घर और उद्यान विभाग के खाली पड़े भवन में कक्षाएं बिठाने की व्यवस्था कर दी थी। जबकि इस स्कूल भवन का निर्माण वर्ष 2004 में करवाया गया था। उन्होने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार स्कूल की दुर्दशा बारे काफी पत्राचार किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप सरकार द्वारा नए भवन के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनका आरोप है प्रस्तावित नए स्कूल भवन के प्लान में परिवर्तन किए जाने बारे गत छः माह से लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई पग नहीं उठाए गए है।
हाल ही में एक ज्ञापन एक्सीयन लोक निर्माण राजगढ़ को भी दिया गया है। उन्होने बताया कि हाब्बन क्षेत्र से शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से भेंट करके सारी स्थिति के बारे अवगत करवाएगा। अधीशासी अभियंता लोक निर्माण राजगढ़ नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि हाब्बन स्कूल के नए भवन के निर्माण के लिए सरकार द्वारा काफी पहले 1.40 करोड़ स्वीकृत की गई है और नए स्कूल भवन के प्लान में बदलाव करने के लिए हैड ऑफिस लिखा गया है और स्वीकृति मिलने पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ।