Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डीजल पर 7.50 रूपये लीटर टैक्स लगाया : बिंदल
    • घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
    • नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
    • सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
    • राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान‌ मंदिर में डा बिंदल‌‌ द्वारा यज्ञ का आयोजन
    • आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Tuesday, May 13
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»मुख्यमंत्री ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में किए 145 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के  लोकार्पण व शिलान्यास
    हिमाचल प्रदेश

    मुख्यमंत्री ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में किए 145 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के  लोकार्पण व शिलान्यास

    By Himachal VartaJuly 28, 2020
    Facebook WhatsApp

      नाहन। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 145 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।

    मुख्यमंत्री ने 52.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गिरि पेयजल आपूर्ति योजना, 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इण्डोर स्टेडिम, 10.74 करोड़ रुपये से त्रिलोकपुर-काला-अम्ब, नागल सुकेती-बिक्रमबाग-खजुराना सड़क का स्तरोन्यन, 5.65 करोड़ रुपये से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक भवन, 3 करोड़ रुपये से निर्मित पुलिस के बहुमंजिला भवन, 1.91 करोड़ रुपये से निर्मित पुलिस स्टेशन एसबी व एसीबी भवन और 2.40 करोड़ रुपये से निर्मित जिला न्यायवादी भवन जनता को समर्पित किया।

    जय राम ठाकुर ने 1.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बोधवारा खजुरीवाला सिंचाई योजना पाडदुनी, 1.13 करोड़ रुपये से निर्मित महाविद्यालय नाहन के जिम हाल व कैंटीन, 1.75 करोड़ रुपये से निर्मित जमटा-कटयाड सड़क, 1.18 करोड़ रुपये से निर्मित खजुराना-मलोंवाला सडक और 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित बोहलियांे-जोगीबन सम्पर्क सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने नाहन के समीप दो-सड़का में जिला पर्यटन विकास कार्यालय का भी लोकार्पण किया।

    मुख्यमंत्री ने 20.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित काला-अम्ब और मोगीनन्द क्षेत्र में मल निकासी प्रणाली, 14.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित त्रिलोकपुर, खैरी और जोहडों में मल निकासी प्रणाली, 6.30 करोड़ रुपये से कौशल स्तरोन्यन केन्द्र और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय, 3.80 करोड़ रुपये से 33 के.वी. उप-केन्द्र नाहन दो-सड़का के विस्तार तथा 4.14 करोड़ रुपये डा. वाई.एस. परमार चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के आवासीय परिसर की आधारशिला रखी।

    जय राम ठाकुर ने पथरैला का खाला में खजुराना बिक्रमबाग सड़क पर 2.50 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पुल, जाबल का बाग-कंडेवाला सड़क पर गदपेला की सलानी खड्ड पर 95 लाख रुपये से निर्मित होने वाले पुल, 88 लाख रुपये कन्योन घाट-बालका बाड़थल सड़क, बलसार-खंदा सड़क पर बलसार खड्ड पर 65.61 लाख रुपये से निर्मित होने वाले पुल और 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बनौग-सुराला सड़क के देवका पुड़ला सम्पर्क सड़क की आधारशिला रखी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरी जल आपूर्ति योजना से नाहन क्षेत्र के लोगों को बेहतर जल आपूर्ति सुविधा प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल के समर्पित व प्रतिबद्ध प्रयासों को जाता है।

    जय राम ठाकुर ने कहा कि हमें कोविड-19 महामारी के प्रति और सक्रिय रहने की आवश्यकता है और राज्य सरकार किसी भी प्रकार की संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रदेश के लोगों के सक्रिय सहयोग की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस कोरोना की स्थिति पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक रैली और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग कांग्रेस नेताओं के नापाक इरादों से अनभिज्ञ नहीं है और वर्ष 2022 में उन्हें इसका जवाब मिल जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है । विश्व के 15 सबसे विकसित देशों में हुई लगभग 6.70 लाख मौतों के मुकाबले भारत में लगभग 33 हजार लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि देश के पास आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में सशक्त नेतृत्व है, जो देश को विश्व का सबसे समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए सफलतापूर्वक मार्गदर्शन कर रहे है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा आज रखी गई सभी परियोजनाओं की आधारशिला के कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा।

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि राज्य में सहकारी आन्दोलन एक जन आन्दोलन बन गया है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिन्दल क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए चिन्तित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं।

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिन्दल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र को राज्य का एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में विकासात्मक परियोजनाएं सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने नाहन मेडिकल कॉलेज को सुदृढ़ करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, जो कोविड-19 महामारी में क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा पुलों का शुभारम्भ किए जाने से क्षेत्र की रोड कनैक्टिविटी सुदृढ़ होगी।

    राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कहा कि 5.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सहकारी बैंक भवन क्षेत्र के लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

    जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला में दो लाख फेस कवर तैयार व वितरित किए गए हैं।

    उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.केे. परूथी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

    राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, नाहन नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, जिला परिषद के सदस्य मनीष चौहान, प्रदेश भाजपा कार्यकारी समिति के सदस्य दीन दयाल वर्मा, ओ.पी. सैनी तथा आर.आर. शर्मा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डीजल पर 7.50 रूपये लीटर टैक्स लगाया : बिंदल
    • घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
    • नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
    • सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
    • राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान‌ मंदिर में डा बिंदल‌‌ द्वारा यज्ञ का आयोजन
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.