
नाहन। जिला सिरमौर में परिवहन विभाग की सभी सेवाये अब ई-परिवहन व्यवस्था पर ऑनलाइनं लोगों के घर द्वार पर उपलब्ध होंगी। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने देते हुए बताया कि बसों से सम्बंधित सेवाएं जिसमें न्यू परमिट, रिन्यू परमिट, डुप्लीकेट परमिट, स्पेशल परमिट, सीटिंग कैपेसिटी में बदलाव, ऑनरशिप ट्रान्सफर और स्पेशल रोड टैक्स की पेमेंट संबंधी सुविधाएं ऑनलाईन उपलब्ध होगी।
उन्हाेंने बताया कि गुड्स कैरिज संबंधी सभी प्रकार के परमिट जिसमें आर सी, ड्राईविंग लाईसेंस व कन्डक्टर लाईसेंस से संबंधित सेवाएं तथा एन ओ सी, फिटनेस रिन्यूअल, फिटनेस टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट, कम्पोजिट फी, टोकन टैक्स की पेमेंट और काउंटर साइन रजिस्ट्रेशन भी ई-परिवहन व्यवस्था पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।
उन्हाेंने बताया कि यह ऑनलाईन सुविधा लोक मित्र केन्द्र तथा आरटीओ व आरएल कार्यालय में फैसिलिटेटर तथा राज्य परिवहन विभाग की वेबसाईट http://himachal-nic-n/transport/ के माध्यम से ली जा सकती है। इन सेवाओं को लेने के लिए सबसे पहले आवेदकर्ता को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद यूर्ज लॉगइन होगा जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरकर मांगे गए दस्तावजों को अपलोड करना होगा और अंतिम चरण में ऑनलाईन फीस भरकर एक्नोलिजमेंट डाउनलोड कर किसी भी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इन सुविधाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 01772654185 पर सम्पर्क कर सकते है।