
नाहन। जिला सिरमौर की संगडाह तहसील के नौहराधार बाजार के साथ बांदल चौक पर बुधवार रात एक बोलेरो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था। जिसकी गाड़ी हड़बड़ा कर सड़क से बाहर जा गिरी।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान करीब दस बजे रात हरिपुरधार की तरफ से गाड़ी नम्बर एचपी-16-9858 आई जिसे नाका पर रोकने का इशारा किया गया।
जिसके चलते चालक ने पुलिस नाका देखकर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तारी से सड़क के निचली तरफ से भगाने की कोशिश की तो उपरोक्त गाड़ी नाका से कुछ दूरी पर ही सड़क से नीचे लुढ़कर करीब 20 फुट पलटकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
पुलिस गाड़ी के पास जाकर गाड़ी को चैक किया तथा गाड़ी को चैक करने पर उपरोक्त गाड़ी के अन्दर तीन पेटी देशी शराब पाई गई। जिसका चालक गाड़ी से बाहर निकल चुका था हांलांकि चालक को हल्की चोटी आई है।
पुलिस ने चालक ओम प्रकाश पर इतनी भारी मात्रा में देशी शराब का बिना लाईसैंस व परमिट के ले जाना तथा नाका से तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी को भगाकर ले जाने पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं।