नाहन। बीते गत दिवस श्री अश्वनी कुमार पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी गांव डाडा खेलू, डाकघर महिपुर तहसील नाहन, जिला सिरमौर हाल निवासी नाहन ने पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि इसने दिनांक 26.07.20 को अपना मोटर साईकिल न0 HP71-2963 SPLENDAR PLUS CARMAL SCHOOL के पास सड़क के किनारे पार्क (खड़ा) किया था तथा यह दिनांक 27/07/2020 को प्रातः अपनी डियूटी कालाआम्ब फैक्ट्री में चला गया और जब दिनांक 30/07/2020 को वापिस आया तो इसे अपनी उक्त मोटर साईकिल वहां पर नहीं मिली। जिस शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त चोरीशुद्धा मोटर साईकिल को कृष्ण लाल उर्फ बबलू निवासी नाया पंजौड, शिलाई, सिरमौर हाल निवासी नाहन से बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं तथा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर के मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
- हर्षवर्धन चौहान ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
- बुद्ध जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं की अर्पित
Tuesday, May 13