नाहन। जिला सिरमौर में कल रात 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक कल कुल 227 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 188 की रिपोर्ट नेगेटिव, 9 पॉजिटिव, 6 इनकनकलुसिव रही है जबकि 24 सैंपल की जांच अभी की जा रही है। इन 9 लोगों में 5 शिलाई, 3 नाहन जबकि 1 मामला पौण्टा साहिब से संबंधित है जोकि बाहर देश से वापस आया है। इन 9 लोगों में 7 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 56 वर्ष के बीच है तथा एक 15 वर्षीय युवती और 30 वर्षीय महिला शामिल हैं। जबकि आज ही सुबह सिरमौर में आए 6 नए कोरोना पोसिटिव मामले आए थे | इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि कल के शेष बचे 100 नए और 2 रिपीट सैंपल में से 94 नए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 6 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 6 में 5 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 7 वर्ष से लेकर 73 वर्ष के बीच है और 1 युवती जिसकी उम्र 25 वर्ष है। इनमे एक मामला वार्ड नंबर 3 पौण्टा साहिब का और 5 मामले पुरविया मोहल्ला नाहन के हैं। जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 179 हो गई थी जो की अब 9 ओर मामलो से संख्या बढ़ कर हुई 188।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2