ठीक होने वालों में एक 10 माह की बच्ची भी शामिल

आज आई रिपोर्ट के मुताबिक कल के शेष बचे 14 सैंपल में से 12 की रिपोर्ट नेगेटिव, 1 इनकनकलुसिव और 1 की रेजेक्टेड रही।
आज कुल 161 सैंपल (118 नए और 43 फॉलोअप) जांच के लिए भेजे गए थे। 43 फॉलोअप सैंपल में से 30 की रिपोर्ट नेगेटिव, 10 की पॉजिटिव और 3 की जांच अभी की जा रही है। इन 30 लोगों में 11 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 14 से लेकर 44 वर्ष के बीच है तथा 18 युवती/महिलाएं जिनकी उम्र 11 से लेकर 70 वर्ष के बीच है। इसके अतिरिक्त, एक 10 माह की बच्ची ने भी आज कोरोना को मात दी है।
इसी प्रकार, 118 नए सैंपल में से 36 की रिपोर्ट नेगेटिव, 1 की पॉजिटिव और 81 की जांच अभी की जा रही है। आज नया आया मामला काला अम्ब के 40 वर्षीय पुरुष का है।
जिला में अब एक्टिव मामलों की संख्या 138 है।