
नाहन। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर टीम के द्वारा पांवटा साहिब में विदेशी शराब सहित एक बड़ा अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर प्रितपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक ढाबे पर पूर्व में मिली शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि ईटीओ संजीव अत्री इंस्पेक्टर, चिरंजीलाल इंस्पेक्टर, अंकुश चौहान की टीम ने जब ढाबे में सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां से भारी मात्रा में शराब मिली। जिसमें हरियाणा में ही बेचे जाने वाली छह बोतल थंडरबोल्ट बियर की, 16 बोतल देसी शराब हरियाणा, ऑफिसर चॉइस की 11 बोतल, इंपीरियल ब्लू की 12 बोतल अवैध रूप से रखी गई थी। जिसे एक्साइज विभाग की टीम ने बरामद कर मौके पर ही सील कर दाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उपायुक्त प्रितपाल सिंह ने बताया कि उन्हें लगातार यह शिकायतें मिल रही थी कि हरियाणा में बेचे जाने वाली शराब अवैध रूप से पांवटा साहिब के ढाबो में बेची जा रही है। जिसके बाद विभाग के द्वारा विशेष रणनीति बनाते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आरोपी की दुकान से माल बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही है।
बरहाल कहा जा सकता है कि जिस प्रकार एक्साइज डिपार्टमेंट के तेजतर्रार अधिकारी ने सरकारी राजस्व पर डाका डालने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चला दिया है उससे निश्चित ही इस आपातकाल में सरकारी खजाने में इजाफा होगा