Himachal Varta

Main Menu

  • होम पेज
  • हिमाचल
  • स्पेशल
  • ताज़ातरीन
  • पर्यटन
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • चण्डीगढ़
  • पंजाब
  • हरियाणा
  • मनोरंजन

logo

Himachal Varta

  • होम पेज
  • हिमाचल
  • स्पेशल
  • ताज़ातरीन
  • पर्यटन
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • चण्डीगढ़
  • पंजाब
  • हरियाणा
  • मनोरंजन
  • पेय जल किल्लत वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दे जल शक्ति विभाग=बिन्दल

  • पुलिस ने 48 घण्टों में यु पी से दबोचा हत्या आरोपी

  • त्रिलोकपुर में नवरात्र के पहले दिन 2000श्रधालुओं ने किये माता के दर्शन

  • उपायुक्त ने पूजा अर्चना के उपरांत लिया मंदिर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा

  • अधिवक्ता सुख राम बने शिलाई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

हरियाणा
Home›हरियाणा›लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए कर रहा है दिन-रात कार्य

लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए कर रहा है दिन-रात कार्य

By Rajesh Rahi
August 8, 2020
0
0

एजी, हरियाणा कार्यालय सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक कर रहा है कार्य

चंडीगढ़।  कोविड-19 संकट के दौरान भी हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय लोगों की शिकायतों को दूर करने व कोर्ट को हरसंभव सहायता मुहैया करवा रहा है ताकि मामलों का निपटान शीघ्र-अति-शीघ्र हो सके। जैसा कि कोर्ट भी अब डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर होते हुए मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहा है, इसी तरह हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय भी डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते हुए ऐसे सभी जरूरी मामलों को निपटाने के लिए ऑनलाइन व डिजिटलाइजेशन का भरपूर उपयोग करते हुए तत्परता से मामलों को निपटाने की कार्रवाई में भागीदारी सुनिश्चित कर रहा हंै।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन ने बताया कि कोविड-19 के दौरान मार्च में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने निर्णय लिया था कि सभी जरूरी केस मेंशनिंग (उल्लेख) के द्वारा सुने जाएंगे। सभी आवश्यक मामलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट सुनेगी और असाधारण व जरूरी केस को ही सुना जाएगा। इसी को देखते हुए हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय ने भी निर्णय लिया और जरूरी व अति-आवश्यक प्रकृति के केस के लिए लॉ ऑफिसरों को ड्यूटी पर लगाया गया।

उन्होंने बताया कि शुरू में 5 से 10 मामले आते थे और इन मामलों को निपटाने के लिए एक या दो लॉ ऑफिसरों को लगाया गया था, लेकिन कोविड-19 की अवधि ज्यादा बढऩे से शिकायतें भी बढऩे लगी, तो कोर्ट ने अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाकर सुनवाई तेज कर दी। उन्होंने बताया कि अब लगभग 30 से ज्यादा कोर्ट चल रही है। उन्होंने बताया कि सुनवाई और केस की फाइलिंग ऑनलाइन ही चल रही है तथा सॉफ्टवेयर और ईमेल के माध्यम से ही केस की फाइल और मेंशनिंग (उल्लेख) हो रही है।

महाधिवक्ता ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 700 से 800 केस सुने जा रहे हैं तो हरियाणा महाधिवक्ता के सामने भी एक चुनौती रहती है। इसलिए आवश्यक केसों को निपटाने के लिए काम में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि  वर्तमान में जो केस फाइल हो रहे हैं उनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा केसों में हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय एक ही दिन में विभाग से रिस्पॉन्स (प्रतिक्रिया) लेकर कोर्ट में बता रहा है। केस के संबंध में उसी दिन संबंधित विभाग को बताया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द रिस्पॉन्स लेकर कोर्ट को बताया जा सके और उसी अनुसार कोर्ट को सहयोग किया जा रहा है। इस उद्देश्य के लिए कई विभाग लगातार काम कर रहे हैं जबकि हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय सुबह 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक वैकल्पिक आधार पर काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों से रिस्पॉन्स लेकर और पेंडिंग को रिमाइंड करवाया जाता है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित लॉ ऑफिसर के पास भेज दिया जाता है ताकि कोर्ट में समय पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि इस समय पुलिस विभाग 24 घंटे काम कर रहा है और अपना रेस्पॉन्स भी दे रहा है। सुनवाई के समय पर ही कोर्ट को अवगत करवाया जा रहा है ताकि समय पर केस को निपटाया जा सके। इसी प्रकार, जेल विभाग भी 24 घंटे काम कर रहा हंै और ये सब प्रक्रियाएं ऑनलाईन चल रही है तथा ऑनलाइन ही पैरवी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं और फीजिकल डिस्टेंसिंग रखना अति-आवश्यक हैं क्योंकि जब स्वास्थ्य ठीक रहेगा, तभी हम किसी भी सिस्टम पर काम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो हरियाणा डिजीटलाईजेशन में सबसे आगे है लेकिन अब डिजिटलाईजेशन पर इतनी जल्दी निर्भरता बढ़ जाएगी, इस बात का पता नहीं था। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी पर निर्भरता बढऩे के कारण इनफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि लोगों की शिकायतों को कोर्ट की सहायता से निपटाया जा सकें।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण एडवोकेट काम नहीं कर पा रहे हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सीमित काम चल रहा है। इस संकट के दौर में एडवोकेट की अपनी शिकायतें भी खड़ी हो गई हैं क्योंकि उनका काम नहीं चल रहा है और उनको वित्तीय कठिनाईयां आ रही हंै। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में हरियाणा एडवोकेट वेलफेयर फण्ड एक्ट बना हुआ है और इस एक्ट में प्रावधान है कि मृत्यु के मामले और कोई गंभीर बीमारी होने पर ही वित्तीय सहायता दी जाती है। श्री महाजन ने बतया कि पिछले दिनों वेलफेयर ट्रस्ट कमेटी की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 के कारण एडवोकेट को जो कठिनाई आई है, ये दूसरी बीमारियों के मुकाबले असाधारण प्रकृति की है और वर्तमान में असाधारण परिस्थितियां बनी हुई हैं। इसलिए दो करोड़ रूपए की राशि ऐसे प्रभावित एडवोकेट सदस्यों को आर्थिक सहायता के रूप में वितरित की जाए।

उन्होंने बताया कि इसके लिए बैंक खाता संख्या सहित आवेदन आमंत्रित कर लिए गए हैं और इन आवेदनों की छंटनी चल रही है। जल्द ही यह वित्तीय सहायता उनके बैंक खातों में पहुंचाई जाएगी ताकि वर्तमान परिस्थिति के कारण आई दिक्कत में उनकी सहायता की जा सकें।  उन्होंने बताया कि यह वित्तीय सहायता एकमुश्त उपाय के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा, इस राशि को वित्तीय सहायता के रूप में देने के लिए सरकार से अनौपचारिक (इन-फॉर्मल) तौर पर मंजूरी ले ली गई है। सरकार ने भी असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस फंड्स को रिलीज करने की अपनी मंजूरी दे दी है।

Previous Article

राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता पंचायती राज संस्थाओं का ...

Next Article

हरियाणा साहित्य अकादमी ने अकादमी अध्यक्ष श्री ...

Related articles More from author

  • चण्डीगढ़हरियाणा

    प्रदेश के अनुसूचित जाति के किसानों के कल्याणार्थ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं के लिए वर्ष 2020-21 के ...

    January 6, 2021
    By Rajesh Rahi
  • हरियाणा

    हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने मोटर व्हीकल टैक्स (रोड टैक्स) ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर हो ...

    August 21, 2020
    By Rajesh Rahi
  • हरियाणाहिमाचल

    सूरजकुंड मेला में हिस्सा लेने से हिमाचल में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

    February 1, 2020
    By Rajesh Rahi
  • हरियाणा

    हरियाणा के महाधिवक्ता कार्यालय का ‘‘सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस आवार्ड-2019’’ से होगा सम्मान

    January 16, 2020
    By Rajesh Rahi
  • हरियाणा

    हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज खरीफ फसल की खरीद का जायजा लेने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से ...

    September 30, 2020
    By Rajesh Rahi
  • चण्डीगढ़हरियाणा

    हरियाणा बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के.दास. ने आज बिजली निगमों के अधिकारियों को ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ ...

    February 15, 2021
    By Rajesh Rahi

Leave a reply Cancel reply

  • हिमाचल

    रोटरी क्लब ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस, लोगों को बांटे मास्क व बच्चों को दिए टूथब्रश और टूथपेस्ट

  • ताज़ातरीन

    मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच ‘निर्दिष्‍ट कुशल कामगारों’ के संबंध में सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर की मंजूरी दी

  • हिमाचल

    साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने राज्यपाल से भेंट की

HPPR

HPPR

HPPR

HPPR

HPPR

HPPR