
इसी प्रकार, ग्राम पंचायत सेन की सैर में वार्ड नंबर 3, गांव तालों के श्री दुर्गा राम पुत्र श्री मुन्ना राम के पूरे घर को कन्टेनमेंट जोन और गांव तालों के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कयारी में गांव गड्डा अमता के श्री लेख राज पुत्र श्री देवेंदर सिंह के पूरे घर को कन्टेनमेंट जोन और गांव गड्डा अमता के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
ग्राम पंचायत काला अम्ब में गांव ओगली के श्री राजू वर्मा पुत्र श्री राम देव वर्मा के पूरे घर को कन्टेनमेंट जोन और गांव ओगली के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, गांव जोहड़ों में मैसर्ज वरव इंडस्ट्रीज कैंटीन की पूरी ईमारत को कन्टेनमेंट जोन और गांव जोहड़ों के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अम्बवाला-सैनवाला में गांव सैनवाला के श्री पवन पुत्र श्री अमर चाँद के पूरे घर को कन्टेनमेंट जोन और गांव सैनवाला के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।