
इसके अलावा 100 नए सैंपल और 17 फॉलो अप सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज पॉजिटिव पाए गए मामलों में 10 मामले नाहन की एक फार्मा कंपनी के हैं। जिसमें मोगीनंद का 23 वर्षीय युवक, सैनवाला का 34 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक और 26 व 24 वर्षीय युवक शामिल हैं।
इसके अलावा नाहन के 32, 30 और 20 वर्षीय व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नाहन से 35 वर्षीय व्यक्ति, बिक्रमबाग से 49 वर्षीय व्यक्ति, मेडिकल कॉलेज नाहन की 44 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मोगीनंद का 24 वर्षीय युवक, 27 और 28 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।