
यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि गत 26 सितम्बर को राम सिंह पुत्र अजीत सिहं निवासी मकान 84/13, मौहल्ला गोविन्दगढ, नाहन एच आर -26बीए – 3817 सिरमौर, हि0प्र, ने पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाँक 26 सितम्बर को समय करीब 8.40 बजे प्रातः एक कार नम्बर HR26बी -3817 गोबिन्दगढ़ मौहल्ला की ओर से आई तथा कार को महिला चला रही थी और उसके साथ वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। उक्त महिला ने बहुत तेजी के साथ परिवाहन निगम वर्कशॉप वाला मोड़ काटा और कार मुख्य सड़क से नीचे सिविल सप्लाई की ओर जाने वाले कच्चे रास्ता में गिर गई तथा सिविल सप्लाई को ओर जा रहे मोटर साईकल नम्बर एचपी-18ए-5920 को पीछे से टक्कर मार दी। जिस हादसा में मोट साईकिल चालक रविन्द्र सिंह पुत्र जागर सिंह को चोटें आई और उसका मोटर साईकिल भी क्षति ग्रस्त हो गया। उक्त कार भी मौका पर बिजली के खम्बे से टकराने के उपरान्त सड़क के किनारे आम के पेड़ से टकराने के उपरान्त रूकी। यह हादसा कार चालक श्रीमति सविता राणा निवासी शमशेर गंज, नाहन, जिला सिरमौर के द्वारा उक्त कार को लापरवाही एवं तेज रफ्तारी से चलाने के कारण हुआ हैं। जिसके विरूद्ध मामला पुलिस थाना नाहन में दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।