नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निग ऑफिसर पुस्तिका-2014 के अध्याय के पैरा 2.9.1 के अनुसार किए गए युक्तीकरण के बाद अब स्थापित मतदान केन्द्रों की संख्या 563 हो गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।
उन्हांेने बताया कि स्थापित 563 मतदान केन्द्रों में से 55-पच्छाद (अ. जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 113 मतदान केन्द्र, 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 121, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 124, 58-पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 103 व 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 102 मतदान केन्द्र स्थापित है।
उन्हांेने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में अधयतन एवं निरीक्षणार्थ हेतू उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिला में 10 मतदान केन्द्रों के भवन को बदल दिया गया है और एक अनुभाग में परिर्वतन किया गया है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5