नाहन (हिमाचलवार्ता)।
लंबे समय से माफिया बिना रायल्ट्री के वाहनों को निकाल राजस्व को चूना लगा रहे हैं ।पांवटा साहिब पुलिस ने बिना रॉयल्टी के दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आए दिन अवैध खनन करने पर पुलिस कई वाहन चालकों के चालान कर चुकी है। परंतु फिर भी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस और भी ज्यादा सख्त हो गई है। पुरुवाला थाना क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले गिरि नदी में पुलिस ने छापामारी की।

पुलिस को कुछ दिनों से क्षेत्रों में अवैध खनन की गुप्त शिकायतें मिल रही थीं। इस दौरान पुलिस टीम ने आधा दर्जन ट्रैक्टरों को मौके पर ही दबोच लिया और मौके पर ही 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुरुवाला की पुलिस टीम ने अवैध खनन क्षेत्रों में छापामारी की। इस दौरान आधा दर्जन ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ कर 30 हजार जुर्माना किया है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।