खटिया पर जयराम सरकार , आज भी चारपाई पर अस्पताल पहुँचाने पड़ते है रोगी , सड़क से कोसों दूर नलेंडी

नाहन (हिमाचलवार्ता)। प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन ये दावे जमीन पर उस समय हवा होते दिखाई पड़ते हैं जब एक बीमार को सड़क तक पहुंचाने के लिए भी चारपाई पर उठाकर लाना पड़ता है। ऐसी ही एक सीन शिलाई क्षेत्र में देखने को मिला है।
इस में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को अस्पताल में उपचार के लिए खटिया ( चारपाई ) पर उठाकर लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शिलाई क्षेत्र की अश्याड़ी पंचायत के गांव नलेंडी आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों की मानें तो हर विधानसभा और पंचायत चुनाव में गांव में सड़क बनाने के वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद सारे वादे धरे के धरे रह जाते हैं।
स्थानीय युवाओं के मुताबिक शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत अश्याड़ी पंचायत के एक गांव नलेंडी का वाकया साफ-साफ यह बयान करता है कि जहां देश – दुनिया विकास के पथ पर अग्रसर है, वहीं शिलाई के कई गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।
नेशनल हाई-वे 707 से मात्र डेढ़ – दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में क्षेत्रीय राजनीति और विधायकों की मात्र वोट बैंक की राजनीति ही रही है। उनकी अनदेखी के कारण गांव आज भी सड़क की सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को ज्यादा दिक्कत उस वक्त आती है जब कोई महिला गर्भवती या कोई व्यक्ति बीमार होता है।
इमर्जेंसी में उसे अस्पताल ले जाना पड़ता है और गांव में सड़क की सुविधा के अभाव से उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता। इसके अलावा इस गांव में हर साल लाखों के टमाटर, अदरक, मटर, लहसुन और अन्य सब्जियां होती हैं जिसे समय पर मंडियों में नहीं पहुंचाया जा पा रहा और खेतों में ही सड़ जाती हैं और किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है।
भारी सामान को पीठ पर उठाकर लाना पड़ता है। युवाओं ने बताया कि गत दिनों एक सड़क हादसे में एक युवक की टांग टूट गई। अब हर तीसरे दिन युवक को उपचार के लिए जाना पड़ता है जिस कारण सड़क तक उसे चारपाई पर उठाकर लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकार से समस्या के समाधान की मांग की है।