शिमला (हिमाचलवार्ता)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच प्रशिक्षु जिन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर प्रदान किया गया है, ने आज यहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। यह प्रशिक्षु अधिकारी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान फेयरलाॅनस शिमला में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

राज्यपाल ने अधिकारियों को कानून को सही तरीके से लागू करने और उन्हें सच्ची भावना से कार्य करने की सलाह दी ताकि समाज के विकास से वंचित वर्ग एवं गरीब लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में उच्च पदों पर कार्यरत होने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों से राष्ट्र को बहुत सी उम्मीदें हैं।
राज्यपाल ने आईएएस प्रशिक्षुओं से अपने जीवन के अनुभवों को भी संाझा किया तथा प्रदेश में उनके सफल भविष्य और यादगार कार्यकाल की कामना की।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से अपनी शैक्षणिक योग्यताओं और हिमाचल में अब तक के उनके अनुभवों को भी सांझा किया।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान की संयुक्त निदेशक ज्योति राणा और सह-प्रध्यापक डाॅ. राकेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।