
पटना (हिमाचल वार्ता)। शहरों में लोग बड़ी गाड़ी लेकर ऐसे इतराते है जैसे ताज महल अपने नाम करा लिया हो, वहीं गांव के लोग लाखों की कीमत वाली कई भैंस अपने घरों में रखते है फिर भी आम जीवन जीते है। लेकिन हम गांव या शहर की बात नहीं कर रहे बल्कि हम बात कर रहे है ऐसी भैंस की जिसकी कीमत बीएमडब्ल्यू से भी ज्यादा है।
हर कोई महंगी से महंगी बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कार खरीदने की सोचते हैं। जिसकी कीमत 27 लाख रुपए है। लेकिन गांव में पाली जाने वाली मुर्रा भैंस की कीमत इसे कहीं ज्यादा है।
बिहार के पटना के एक व्यापारी ने हरियाणा के जींद के एक व्यक्ति से एक भैंस खरीदी है, जिसकी कीमत बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज से भी ज्यादा है। जींद के फार्म मालिक ने पटना के कारोबारी अमरेंद्र को 27 लाख रूपए में एक भैंस बेची है।
इस भैंस के बच्चे की कीमत भी तीन लाख रुपए है। फार्म मालिक बताया कि ये भैंस 18 से 26 लीटर तक दूध दे सकती है। और इसका शरीर काफी सुंदर व सुडौल होती है। मुर्रा भैंस दूध उत्पादन के लिए पाली जाती है।
हरियाणा में इसे ‘काला सोना’ कहा जाता है। दूध में वसा उत्पादन के लिए मुर्रा सबसे अच्छी नस्ल है। मुर्रा भैंस के सींग जलेबी आकार के होते हैं। इसके दूध में 7% वसा पाई जाती है। मुर्रा भैंस की गर्भा अवधि 310 दिन की होती है। हरियाणा में प्रिंस नाम का भैंसा भी काफी चर्चा में रहा था। उसकी कीमत करीब 5 करोड़ रूपए बताई गई थी। वह भैंसा भी मुर्रा नस्ल का था।