शराब की खेप के साथ दबोचा आरोपी, अवैध शराब का करता था धंधा
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में माजरा पुलिस टीम ने अवैध शराब की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान राजवीर सिंह निवासी महतावाला पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम हरिपुरखोल की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राजवीर सिंह अपनी पशुशाला में अवैध शराब का धंधा करता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पशुशाला में दबिश देकर 20 लीटर अवैध शराब बरामद की।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।