नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर पुलिस टीमों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस ने कुल 119 चालान कर 46 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए हैं। जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर की पांवटा साहिब, शिलाई, पुरुवाला और माजरा थाना की पुलिस टीमों ने जगह-जगह नाकाबंदी और निरीक्षण किये।
इस दौरान तेज रफ्तारी, बिना हेलमेट, प्रेशर हॉर्न और वाहनों के अधूरे दस्तावेज वाले 105 वाहन चालकों के चालान कर 25 हजार जुर्माना वसूल किया। वहीँ, बिना मास्क के 12 लोगों से 12 हजार जुर्माना राशि वसूली गई। जबकि सिंगपुरा पुलिस चौकी प्रभारी ने 2 ट्रैक्टरों के संचालकों को 9 हजार जुर्माना लगाया है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने यातायात नियमों, बिना मास्क और अवैध खनन करने पर 119 चालान कर जुर्माने के तौर पर 46 हजार रुपए राशि वसूल की है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।