नाहन (हिमाचलवार्ता)। देश के किसानों द्वारा भारत बन्द के आहवान पर जिला सिरमौर में मिला जुला असर दिखने को मिला! यहाँ नाहन शहर में मुख्य बाजारों में कुछेक दुकानें खुली हुई पाई गई जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बन्द पूरी तरह फेल हुआ है! रेणुका क्षेत्र का ददाहू बाजार पूरी तरह से खुला रहा! जबकि पांवटा साहिब का बाजार बन्द रहा! जिला में यातायात पर इस बन्द का किसी भी प्रकार का असर नहीं हुआ और पूरे जिला में बसों का आना जाना रोज की तरह चलता रहा!
जिला के मुख्यालय नाहन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने और कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने शहर में अलग अलग तरीके से बन्द के समर्थन में जलूस निकाला जिन के साथ जनता नाम मात्र ही देखने को मिला!