नियमों के उल्लंघन पर पांवटा साहिब में 100 चालान कर वसूला 42, 200 रूपए जुर्माना
नाहन (हिमाचललवार्ता)। सिरमौर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने पांवटा क्षेत्रों में जगह-जगह नाकाबंदी कर 100 चालान कर 42, 200 रूपए जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार माजरा, पांवटा, शिलाई, पुरुवाला थाना और यातायात पुलिस ने जगह जगह नकाबंदी की।
इस दौरान शहरी क्षेत्र में पुलिस ने नो पार्किंग जोन, ट्रिपल राइडिंग, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और प्रेशर हॉर्न समेत यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 80 चालान करके 21000 रुपये जुर्माना वसूला। वहीँ, पुलिस ने बिना मास्क के 11 चालान, कोटपा के 7 तथा अवैध खनन के 2 चालान भी किए।