नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही की है। इस दौरान गिरी नदी में अवैध खनन करते 2 ट्रैक्टर को पकड़ा और उनसे मौके पर ही भारी जुर्माना भी वसूल किया गया है। जानकारी के अनुसार खनन विभाग की टीम ने सतौन से ददाहू के बीच अवैध खनन स्थलों पर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गिरी नदी में दो ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए पकड़े गए। जिसपर खनन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर संचालकों के चालान कर मौके पर उनसे 14 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए हैं। वही खनन विभाग की टीम ने उनको हिदायत दी है कि वह दोबारा से अवैध खनन ना करें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।