नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर भारी हिमपात दर्ज किया गया है। बता दें कि चूड़धार में दो फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है जिसके चलते तापमान काफी नीचे लुढ़क गया है। तापमान में गिरावट आने के चलते एक तरफ लोग जहां घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं वही दूसरी तरफ यहां जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
बता दें कि चूड़धार में तापमान माइनस डिग्री के चलते जल स्रोत के साथ-साथ पाइपें लाइनें भी जाम हो गई हैं। यहां पर पानी जाम होने के चलते बर्फ के पानी से पीने व नहाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है। वहीं, बर्फबारी और बारिश से मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नौहराधार आदि में बिजली पानी, सड़क सुविधाएं फिलहाल सुचारु रूप चल रहीं हैं।