जिला सिरमौर में किसानों को अदरक के नहीं मिल रहे उचित दाम, स्टोर करने को मजबूर….
नाहन (हिमाचलवार्ता)। सिरमौर जिला की प्रमुख नकदी फसल अदरक के दाम बढ़ने की बजाय दिन पर दिन घटते ही जा रहे हैं तथा गत 1 सप्ताह में अदरक की कीमत 20 रुपए से गिरकर 10 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। जिला में किसानों द्वारा करीब 1600 हेक्टेयर उत्तम कृषि भूमि पर अदरक उगाया जा रहा है तथा जिला की प्रमुख नकदी फसल अदरक के इस बार बेहतर उत्पादन के बावजूद इसके उचित दाम न मिलने के चलते किसान अपनी फसल को बेचने की बजाय अब स्टोर करने पर मजबूर हो गए हैं।
बता दें कि हर वर्ष जनवरी माह के बाद अदरक करीब 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक बिकता है। इस तरह अदरक के दाम गिरने का मुख्य कारण आढ़तियों का किसान आंदोलन में व्यस्त होना व कोरोना काल में बढ़ते मामले बताए जा रहे हैं।