कोविड डेडिकेटेड सेंटर सराहां में बुजुर्ग की कोरोना से मौत, सिरमौर में मौतों का कुल आंकड़ा पहुंचा 26
नाहन (हिमाचलवार्ता)। कोरोना संक्रमण से सिरमौर जिले में 90 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग को 10 दिसंबर को कोविड डेडिकेटेड सेंटर सराहां में दाखिल किया गया था। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर ने बताया कि 10 दिसंबर को पच्छाद के नावल गांव के 90 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड डेडिकेटेड सेंटर में दाखिल किया गया था। जहां बुधवार दोपहर डेढ़ बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके साथ ही सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
सिरमौर में बुधवार को मिले कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले, 238 हुई एक्टिव केस की संख्या
जिले में बुधवार को कोरोना महामारी के 15 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को आरटीपीसीआर लैब में 313 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 6 मामले पॉजिटिव मिले हैं। वहीं रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांचे गए 104 सैंपल में 5 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर ने बताया कि बुधवार को कुल 418 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 15 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिला सिरमौर में एक्टिव मामलों की संख्या 238 और कुल आंकड़ा 2695 तक पहुंच गया है।