नाहन (हिमाचलवार्ता)। देश भर के 33 अखिल भारतीय सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छठवी व 9वी की प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाएगी।
कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2021 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए पात्रता उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च, 2021 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए । इसके अतिरिक्त सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा छठवी से उपलब्ध है।