डा. बिन्दल ने निर्माणाधीन सीएलसी और मैडिकल काॅलेज भवन का किया निरीक्षण
नाहन (हिमाचलवार्ता)। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. बिन्दल ने गत सांय लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिटी लाईवलीहुड सेंटर (सीएलसी भवन) नाहन के निर्माण कार्य का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डा. बिन्दल ने बताया कि सीएलसी भवन का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है और इसका शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने नाहन प्रवास के दौरान किया था। उन्होंने कहा कि इस भवन में 4 ट्रेडों की क्लासें,, कंप्यूटर लैब, एडमिन ब्लाॅक, 50 बच्चों का हाॅस्टल बनाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान हिमाचल का ऐसा पहला संस्थान बनने जा रहा है जिसमें बच्चों को शाॅर्ट कोर्सिस के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही इसमें एक सेवा कार्यालय भी खुलेगा जिस पर लोग संपर्क करके भवन निर्माण, व अन्य कार्यों के लिए ‘‘ट्रेन्ड मैनपाॅवर’’ यानि प्रशिक्षित मानवशक्ति की सेवाएं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से हमारे सैंकड़ों बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार मिलेगा।
डा. बिन्दल ने मैडिकल काॅलेज नाहन के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कांसीवाला से जाबल का बाग और धारक्यारी के लिए अलग से 11 केवी लाईन बिछाने के कार्य का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी और आईटीआई के अधिकारी भी उपस्थित रहे।