
ऊर्जा मंत्री ने आज ग्राम पंचायत पुरूवाला में 1 करोड 15 लाख रूपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में विज्ञान प्रयोगशाला भवन के निर्माण की आधारशिला रखी। इसके उपरान्त उन्हांेने ग्राम पंचायत निहालगढ़ में 56 लाख 38 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवनों का शिलान्यास किया। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत गोरखुवाला में 38 लाख 18 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखुवाला के अतिरिक्त भवनों की नीव रखी।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल व भवनों के निर्माण कार्यों को समय पर गुणवता का ध्यान रखते हुए पूरा किया जाए।
इस मौके पर अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, सहायक अभयन्ता दलीप तोमर, प्रधान ग्राम पंचायत निहालगढ सिमरत सिंह, पुरूवाला प्रधान कलम ंिसह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।