नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब के धौलाकुआं क्षेत्र में दो गुटों में बीच सड़क पर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों गुटों की ओर से पत्थर डंडे चले। इस मारपीट से महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति नशे में धुत होकर किसी काम से एक दुकान पर रूका। नशे में होने के चलते व्यक्ति दुकान संचालक के साथ बहस करने लगा। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि महिला समेत अन्य दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गये। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि दोनों पक्षों ने मेडिकल करवाने से मना कर दिया है।