जिला सिरमौर के सराहां में आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर सस्पेंड
नाहन (हिमाचलवार्ता)। माचल आबकारी एवं कराधान विभाग ने अपने एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। सरकार को एक करोड़ 23 लाख का चूना लगाने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंशन लेटर जारी कर दिया गया है। यह इंस्पेक्टर जिला सिरमौर के सराहां में तैनात था, यही पर उसने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर व दिसंबर महीने में सरकार को बड़ा चूना लालगाया था।
जानकारी के अनुसार शराब को होलसेल से रिटेल में भेजने की एवज में लाइसेंस फीस, जो सरकार को मिली थी वह नहीं ली गई और एक करोड़ 23 लाख रुपए का कुल राजस्व नुक्सान सरकार को पहुंचाया गया। जिसके बाद आबकारी एवं कराधान विभाग के ध्यान में जब यह मामला आया तो उन्होंने इसकी छानबीन शुरू की। जिसके चलते करीब 6 महीने के बाद इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। आबकारी कराधान आयुक्त रोहन चंद्र ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।