नाहन (हिमाचलवार्ता)। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसके अलावा पुलिस ने मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की है। पांवटा साहिब, पुरुवाला, माजरा और शिलाई पुलिस थाना टीमों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की।
इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 103 चालान किये गए और जुर्माने के तौर पर 41 हजार रूपए की राशि भी वसूल की गई है। इसके अलावा 6 लोग ऐसे पाए गए जिन्होंने मास्क नहीं पहना था जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उनको 4 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया। वहीँ, कोटपा अधिनियमों को तोड़ने वाले 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1200 जुर्माना किया गया।