नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के कालाअंब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां रोड क्रॉसिंग के दौरान टैंपो चालक ने एक अपंग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते अपंग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टैंपो चालक हरियाणा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था उसी समय एक अपंग व्यक्ति रोड क्रॉस कर रहा था, और वहां टैंपो की चपेट में आ गया।
जिसके बाद टैंपो चालक नाहन मार्ग की तरफ भाग गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी दर्शन कुमार ने पुलिस को बताया कि जब वह टोल फीस ले रहा था तो अचानक टैंपो ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसके बाद पुलिस ने टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।