अवैध खनन पर पांवटा पुलिस का शिकंजा, वसूला 19 हज़ार रुपए जुर्माना
नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस लगातार दिन और रात अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। बावजूद इसके गुपचुप तरीके से खनन माफिया खनन में जुटा हुआ है। खनन माफिया कार्यवाही से बचने के लिए नए हथकंडे अपना कर अवैध कारोबार चला रहे है। ऐसे में अब पुलिस और भी ज्यादा सख्त हो गई है।
इसी कड़ी में माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह की टीम ने अवैध खनन करते हुए 3 वाहन पकड़े। इनके संचालकों से जुर्माने के तौर पर 19 हजार रुपए वसूल किए गए हैं। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि खनन करते हुए तीन वाहन पकड़े गए हैं जिनके संचालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़ा गया अभियान आगे भी जारी रहेगा।