नाहन (हिमाचलवार्ता)। अग्रणीय कृषि उपकरण निर्माता कंपनी न्यू हॉलैंड ऐग्रीकल्चर ने अपने नेटवर्क विस्तार को मजबूती देते हुये पांवटा साहिब में गुरु गोबिंद सिंह ट्रेक्टर्स नामक कंपनी में अपनी नयी डीलरशिप की शुरुवात की है , जिससे कि किसानों को फसल की पैदावार बढ़ाने के लिये आवश्यक मशीनें और तकनीकें असानी से प्राप्त हो सके।
कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर रचपाल सिंह ने बताया कि उत्तर भारत में कंपनी डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही जो कि किसानों को ओर अधिक सशक्त बनाने के निरंतर प्रयास की दिशा में एक बड़ा कदम है। भारत में न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर के 500000 से अधिक ग्राहक हैं और कम्पनी के 1000 से अधिक ग्राहक संपर्क केंद्र हैं।