नाहन (हिमाचलवार्ता)। कांग्रेस मंडल शिलाई की बैठक कफोटा में सम्पन हुई। बैठक का वीडियो वारयल होने से पार्टी की करनी व कथनी जनता के सामने आने लगी है। पार्टी के दिग्गज नेताओं ने आदर्श आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाने का मास्टर प्लान तैयार किया है , जिसमे साम, दाम, दंड, भेद सहित सभी तरीको को इस्तेमाल करके वोट खरीदने की नीति बताई है।कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा बैठक में इतने उत्साहित हो गए कि भाजपा के प्रति दिल के गुबार निकालने लगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीता राम शर्मा ने कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों और समर्थकों को बताया कि पैसा, गाड़ी, बकरा, दारू जो भी लगेगा उसे उपलब्ध करवाया जाएगा लेकिन वोट बाहर नही जाने चाहिए।
उलेखनीय है कि विस क्षेत्र में चुनाव लोकसभा, राज्यसभा के हो चाहे पंचायतीराज के हो, क्षेत्र की भोली जनता को हमेशा बरगलाया जाता है। खूब शराब, मीट और दारू खरीदने का दौर रहता है। चुनाव होने के बाद पांच साल नेता व इनके पदाधिकारी टूरिस्ट की तरह क्षेत्र में पहुँचते है बाकी समय नाहन व शिमला की सेर करते नजर आते है।