लावारिस पशु देघ रहे हादसों को न्योता, वाहन चालकों को सताने लगा…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर की संगडाह तहसील के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र सनौरा में अनेक गऊएं कई दिनों से सड़कों पर घूम रही है। जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियां पेश आ रही है। इसके अतिरिक्त यही लावारिस पशु रात्रि को लोगों के खेतों में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बता दें कि यशवंत नगर में भी एक निजी संस्थान द्वारा संचालित गौशाला खोली गई है। जहां इन लावारिस पशुओं को शरण मिल सकती थी लेकिन उसके बावजूद भी यहां पशु सड़कों पर झुडं बना कर घूम रहे हैं।
प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप भी लोगों द्वारा अपने पशुओं को लावारिस सड़कों पर छोड़ा जा रहा है और यह पशु सड़कों पर विचरते समय अनेकों बार दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के कान पर टैग लगाए गए हैं परंतु सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वाले व्यक्ति टैग को भी निकाल देते हैं।