वेट एंड वॉच फार्मूले के बाद कांग्रेस ने इन तीन वार्डों पर भी उतारे जि.प के लिए प्रत्याशी
हिमाचल निर्माता के परिवार से आनंद परमार भी मैदान में
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर कांग्रेस के द्वारा जिला परिषद् के तीन वार्डों से प्रतियाशियों की सूचि जारी की गई है। आज बुधवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी मौजूद रहे।
बैठक में क्रिनेशजंग और अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ हुई चर्चा के बाद कालाअंब जिला परिषद् वार्ड से राधा चौहान, कालाअंब वार्ड की ओपन महिला सीट के लिए सुनीता ठाकुर और माजरा वार्ड महिला ओपन के लिए अमृत कौर के नाम पर सहमति बनाई गई है। जारी प्रेस विग्यप्ति के अनुसार जिला कांग्रेस का कहना है कि बाकी अन्य प्रत्याशियों की सूचि भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
गौरतलब हो कि भाजपा ने बीते कल 22 दिसम्बर को 17 के 17 वार्डों से जिला परिषद् के लिए सभी प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी है। अब अगर बात की जाये राजनैतिक नजरिये से तो जानकारी तो यह है कि कांग्रेस के द्वारा जिला परिषद् के लिए फ़ाइनल प्रत्याशी चयन कर लिए गए थे मगर वेट एंड वॉच की नीति अपनाते हुए जिला सिरमौर कांग्रेस ने कुछ नामों में फेरबदल करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को टक्कर देने वाले दमदार दावेदारों पर दाव खेलने की तयारी में है।
इसके अलावा कांग्रेस रामपुर-भारापुर के लिए जल्द प्रत्याशी की घोषणा करेगी। वहीं जिला परिषद नारग वार्ड से कांग्रेस ने पहली बार हिमाचल निर्माता व प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार के पौत्र आनंद परमार को मैदान में उतारा है।