17 से 19 जनवरी, 2021 तक जिला में चलाया जाएगा पल्स पोलियों अभियान

बैठक में बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए जिला के 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 6 सिविल अस्पताल तथा 79 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चिन्हित किया गया है। इस कार्य के लिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डाटा डिजिटाइज कर लिया गया है। टीका लगने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को एसएमएस के माध्यम से टिका लगने की तिथि, समय और स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा और टीकाकरण से पहले कार्यकर्ता को सत्यापित किया जाएगा। कोविड-19 के दो टीके लगाए जाएंगे जिसमें पहले टीके के 3 से 4 हफ्तों के बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा।

बैठक में जिला निगरानी अधिकारी डॉ0विनोद सांगल ने टिकाकरण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
इस बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सिरमौर डॉ0 राजेन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नेगी सहित जिला टास्क फोर्स समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेे।