नाहन (हिमाचलवार्ता)। पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़ (शिमला), श्री हिमान्शु मिश्रा (भा0पु0से0), जिला सिरमौर के तीन दिवसीय भ्रमण पर आए है। इस भ्रमण के दौरान वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय , पुलिस लाईन नाहन, पुलिस भवनों, महिला थाना नाहन एवं पुलिस थाना शिलाई का निरीक्षण करेगें। आज दिनांक 22 दिसम्बर को उनके जिला सिरमौर में आगमन पर सर्वप्रथम लाईन नाहन में उन्हे गार्ड आफ ओनर दिया गया हैं। उसके उपरान्त उन्होने पुलिस लाईन नाहन में परेड़ का निरीक्षण किया। परेड़ में चार अलग-2 जवानों की टुकडियों ने भाग लिया तथा परेड़ की अगुवाई निरीक्षक सर्वजीत सिंह द्वारा की गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए जवानों की परेड़ करवाई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने उसके उपरान्त पुलिस लाईन नाहन, प्रकीर्ण भण्ड़ार, वस्त्र भण्ड़ार, पुलिस भवनों का निरीक्षण किया तथा भवनो के रख-रखाव हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके उपरान्त उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होने जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में श्री खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बबीता राणा ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), परम देव ठाकुर ( उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय), भीष्म ठाकुर (उप मण्डल पुलिस अधिकारी, राजगढ़), वीर बहादुर ( उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब), शक्ति सिहं ( उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, संगड़ाह) उपस्थित रहे ।अपराध बैठक के दौरान उन्होने कानून व्यवस्था, जिला में घटित विशेष अपराधों, महिला सम्बधित अपराधों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और इस दौरान उन्होने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होने हिमाचल प्रदेश में कोविड़ महामारी को फैलने से रोकने के लिए पुलिस को इसी प्रकार सजगता के साथ सेवाऐं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया तथा साथ ही साथ हिमाचल में नशा की तस्करी, अवैध खनन एवं महिलाओं एवं बाल अपराधों पर पूर्णतय: अंकुश लगाना हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता बताया और जिला सिरमौर पुलिस के अधिकारियों को उक्त बिन्दुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7