सिरमौर प्रवास पर पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने कहा- महिलाओं एवं बाल अपराधों पर अंकुश लगाना….
नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक दक्षिणी खंड हिमांशु मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का आह्वान किया है कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए पुलिस को इसी प्रकार सजगता के साथ सेवाएं देनी होगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी, अवैध खनन व महिलाओं एवं बाल अपराधों पर अंकुश लगाने को हिमाचल पुलिस की प्राथमिकता बताया। सिरमौर जिला के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पुलिस महा निरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने पुलिस लाइन नाहन का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिरमौर के कार्यालय के साथ-साथ पुलिस लाइन, प्रकीर्ण भंडार वस्त्र भंडार व पुलिस भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिरमौर जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ खुशहाल चंद शर्मा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय परम देव ठाकुर, उपमंडल पुलिस अधिकारी राजगढ़ भिष्म ठाकुर, उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह, उपमंडल पुलिस अधिकारी शक्ति सिंह के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने अपराध बैठक के दौरान कानून व्यवस्था, जिला में गठित विशेष अपराध, महिला संबंधित अपराधों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन नाहन, जिला के पुलिस भवनों, महिला थाना नाहन, पुलिस थाना शिलाई का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बीते कल दिवसीय प्रवास के पहले दिन पुलिस लाइन नाहन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन में चार अलग-अलग टुकड़ों में जवानों ने परेड की, इसकी अगुवाई निरीक्षक सरबजीत सिंह द्वारा की गई। इस दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।