नियमों की अवहेलना पर 269 चालान कर वसूला 81 हजार रूपए जुर्माना
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर पुलिस टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कस्ते हुए 269 चालान कर 81 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया है। बता दें कि पांवटा साहिब, शिलाई, माजरा और पुरुवाला थाना टीमों ने क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 246 वाहन चालकों के चालान कर 56 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया गया है।
जिसमे तेज रफ्तारी, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, प्रेशर हॉर्न और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करना शामिल है। इसके अलावा बिना मास्क घूमने पर 7 चालान कर 7000 रूपए जुर्माना राशि वसूली गई। अवैध खनन करते 3 वाहन पकड़ कर 17000 रूपए जुर्माना किया गया है। कोटपा के 13 चालान कर 1300 जुर्माना किया।