नाहन (हिमाचलवार्ता)। कांग्रेस की वेट एंड वॉच वाली नीति के तहत मनीष चौहान को टक्कर देने के लिए जिला सिरमौर के रेेेणुका की भनोग बनेडी़ धारटी धार के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र सुंदरलाल को रामपुर भारापुर वार्ड के लिए मैदान में उतार दिया गया है। बता दे कि वीरवार को ददाहू में एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस पार्टी अजय बहादुर सिंह ने की। इस बैठक में रामपुर भारापुर जिला परिषद के बारे में चर्चा की गई।
जिसमें सबकी सर्वसम्मति से ओम प्रकाश को प्रत्याशी घोषित किया गया। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश इसी जिला वार्ड से संबंध रखते हैं साथ ही उनका रसूख भी काफी ज्यादा बताया जाता है। जबकि मनीष चौहान इस वार्ड के रहने वाले ही नहीं है जिसका फर्क कांग्रेस आने वाले समय में साफ देख रही है। इस बैठक में रेणुका के विधायक विनय कुमार और हिमाचल कांग्रेस पार्टी महासचिव अजय सोलंकी, रेणुका के मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, नाहन के मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद और रेणुका के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।