वाजिब दामों में भारतीय चाइनीस और कॉन्टिनेंटल सहित सिरमौरी व्यंजन भी जाएंगे परोसे
नाहन (हिमाचलवार्ता)। नाहन शहर जहां सौंदर्यकरण को ले करके अब नगीना बन कर उभरा है, वही सिरमौरी खाने की महक भी यहां के नए खुले रेस्टोरेंट से आएगी। शहर के गुन्नूघाट एक्साइज हॉस्पिटल रोड की ओर द क्रूज कैफे नाम से एक रेस्टोरेंट खुला है। आज शुक्रवार को द क्रूज कैफे के मालिक विजय अग्रवाल के द्वारा अपनी मां को सम्मान देते हुए मां के हाथों से ही ओपनिंग सेरेमनी का रिबन कटवाया गया। वही, शहर की जानी मानी हस्तियां भी इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उपस्थित रही।
बड़ी बात तो यह है कि इस उद्घाटन समारोह में तीस-तीस व्यक्तियों की शिफ्ट में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रूज़ कैफे में एक पूरा फैमिली एटमॉस्फेयर रखा गया है। खाने में सिरमौरी यानी हिमाचली व्यंजनों के साथ साथ चाइनीस कॉन्टिनेंटल आदि व्यंजनों का भी प्रावधान रखा गया है।
अच्छी बात तो यह है कि जहां शहर में अन्य रेस्तरां जेबों पर काफी भारी पड़ते हैं तो वही क्रूस कैफे में आप अपनी फैमिली के साथ बिल्कुल वाजिब दामों में लजीज व्यंजनों का आनंद भी उठा सकेंगे। हालांकि विजय अग्रवाल का कहना है कि कुछ समय बाद वह सदस्यता अभियान भी चलाएंगे जिसमें विशेष डिस्काउंट का प्रावधान भी रखा जाएगा। इस मौके पर वार्ड नंबर 8 की भाजपा भावी प्रत्याशी निधि अग्रवाल भी मौजूद रही। इसके अलावा वार्ड नंबर 2 से आजाद प्रत्याशी मनोज गर्ग भी मौजूद रहे।