नाहन (हिमाचलवार्ता)। सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तीन वर्ष उपलब्धियों भरे रहे हैं। इन तीन वर्षों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में विकास के अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए है। रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पद संभालते ही बुजुर्गों का सम्मान करते हुए वृद्धा पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की और उन्हें बिना किसी आय प्रमाण पत्र के प्रतिमाह 15 सो रुपए वृद्धा पेंशन के रूप में मिल रहे हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत जिनके पास अपना गैस कनेक्शन नहीं है उनको जयराम सरकार ने मुफ्त में गैस कनेक्शन भी वितरित किए हैं। इसी प्रकार हिम केयर योजना के तहत भी हर परिवार को 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया गया है। इतना ही नहीं प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना चलाई गई है। जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार ने नई मंजिलें नई राहें योजना भी चलाई है जो बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश की जयराम सरकार ने जनमंच कार्यक्रम भी चलाया है। जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर चुनाव क्षेत्र में लोगों की जन समस्याएं सुनते हैं और उसका समाधान भी करते हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी सरकार द्वारा चलाई गई है, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। रावत ने बताया कि जयराम ठाकुर प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो सरकार को रिपीट करेंगे क्योंकि जयराम ठाकुर जमीनी स्तर के नेता है। इसलिए वह जमीनी हकीकत को भली-भांति समझते हैं। प्रदेश की जनता भी उनकी कार्यप्रणाली से बहुत प्रभावित है।