नाहन (हिमाचलवार्ता)। पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भलोना में 3 दिन से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय सुंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति 3 दिन पहले घर से लापता हो गया था। जिसके चलते परिजनों ने ग्रामीणों और रिश्तेदारों से भी व्यक्ति के बारे में पूछताछ की परंतु कहीं से सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच किसी ने व्यक्ति का शव गांव के समीप जंगल में पड़ा हुआ देखा।
जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की मानें तो व्यक्ति की मौत जंगल में गिरने से हुई है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।