
जबकि जिला सिरमौर की एकमात्र नगर पंचायत राजगढ़ में भी पहले दिन 5 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर अपने पर्चे एसडीएम राजगढ़ के समक्ष जमा करवाएं। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग एवं कोरोना वायरस के तमाम प्रोटोकॉल का पालन किया गया। गौर हो कि प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनावों को जारी शेड्यूल के अनुसार 24, 26 तथा 28 दिसंबर को नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। वही 29 दिसंबर को नामांकनों की छंटनी होगी।
जबकि 31 दिसंबर को नामांकन वापसी की अवधि के बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक नाहन नगर परिषद के लिए वीरवार को कांग्रेस के सभी 13 पार्षद पदों के उम्मीदवारों ने एक साथ नामांकन दाखिल किए। जबकि भाजपा की ओर से केवल एक प्रत्याशी ने पार्षद के लिए पर्चा भरा।
उधर, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने नाहन नगर परिषद के चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन के पहले दिन 24 नामांकन पत्र पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल 26 और 28 दिसंबर को 2 दिन नामांकन के शेष बचे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम प्रक्रियाओं के बाद 31 दिसंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।