नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला परिषद सीट माजरा से कांग्रेस प्रत्याशी अमृत कौर चुनाव मैदान में उतरेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए वर्तमान बीडीसी सदस्य व अमृत कौर के पति सरदार परमिंदर सिंह ने अमृत कौर को पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया है।
परमिंदर सिंह ने पौंटा साहिब में जारी एक बयान में कहा कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए बीडीसी का उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने पार्टी के नेताओं का विश्वास बरकरार रखते हुए बीडीसी सीट पार्टी की झोली में डाली।
इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास जताते हुए उनकी पत्नी अमृत कौर को जिला परिषद माजरा उम्मीदवार बनाया है।
उसके लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष कवर अजय बहादुर, महासचिव अजय सोलंकी, पूर्व जिला परिषद सदस्य नासिर अली रावत, निवर्तमान जिप सदस्य चैन सिंह, पांवटा साहिब के पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरनेश जंग चौधरी, कांग्रेस जिला महासचिव हरप्रीत सिंह रतन, अनुज अग्रवाल, अशवनी शर्मा मंडल अध्यक्ष, प्रितपाल पूर्व प्रधान पातलियों, दाताराम चौहान प्रधान का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि सीट जीतकर पार्टी हाईकमान की झोली में डालेंगे। पार्टी प्रत्याशी अमृत कौर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास की अनदेखी हुई है पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से विकास कार्यों में योजनाबद्ध तरीके से तेजी लाई जाएगी।