जिला सिरमौर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 165 तक पहुँची!

नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिला में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामले अब बढ़कर 165 हो चुके हैं। जिला सिरमौर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते कल कोरोना को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई। लेकिन मीडिया अपडेट के मुताबिक जिला सिरमौर में बीते कल 9 मामले सामने आए। जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के नाहन स्थित डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में कल कोविड लैब के अलावा जिला के अन्य हिस्सों में कुल 784 लोगों के कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए।इनमें से आरटी पीसीआर के 558 सैंपल थे जिनमें से एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था। इसके अलावा 231 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए थे जिनमें से 8 लोग कोरोना से संक्रमित आए हैं। राहत की बात तो यह है कि कल 23 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि जिला सिरमौर में पिछले करीब 3 सप्ताह से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिरमौर जिला में अब तक 3117 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2925 लोग ऐसे हैं जो कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। उधर उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर में कोरोना का संक्रमण फिलहाल रुका नहीं है। ऐसे में जिला के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि वह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क के प्रयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें।